Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों की पिकअप पलटने से एक मासूम की मौत, 25 घायल

CG BREAKING: One innocent died, 25 injured when pickup of people returning after picnic overturned

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप सवार सभी लोग पिकनिक मनाकरलौट रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में एक मासूम की दबने से मौत हो गई।वहीं 25 लोग घायल हो गए हैं जबकि 7 लोगों की हालत गंभीर है।

हादसे में घायल लोग

दरअसल, यह पूरी घटना जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडाँड़ के हरमोड के पास की है। जहां पर बनखेता ग्राम पंचायत के काँसामार से कुछलोग पिकनिक मनाने बुका गए हुए थे। सभी लोग रविवार की रात पिकनिक मना कर लौट रहे थे। तभी रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रितहोकर पलट गई। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल लेजाया गया। 

पिकअप से टकराई कार –

वहीं कुछ दिनों पहले कार और पिकअप के बीच मंगलवार की रात हुई भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदारथी कि कार सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि चौथे युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई थी। मरनेवाले चार युवकों में से तीन आपस में रिश्तेदार थे। वहीं इस घटना में पिकअप चालक भी घायल हुआ है जिसे गंभीर हालत में अस्पतालमें भर्ती कराया गया था। 

मंगलवार की रात 11 बजे प्रतापपुर के ग्राम गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल, दीपक पटेल, पुष्पेंद्र पटेल बटई निवासी विनय यादवकार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 से रात को अम्बिकपुर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रात लगभग 11.30 बजे जैसे ही कारसवार गोटगवां के समीप पहुंचे की सामने से रहे तेज रफ्तार टमाटर लोड पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 से उनकी भिड़ंत होगई। टकराने के बाद कार के एयरबैग खुल गए लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होगया जबकि पिकअप भी टक्कर के बाद पलट गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।

घंटों मशक्कत के बाद निकाले गए थे शव –

आसपास की कार डीलरशिपभिड़ंत में कार सवार प्रियांशु पटेल, दीपक पटेल, पुष्पेंद्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायलकार सवार विनय यादव और पिकअप चालक अम्बिकपुर फुंदुरडिहारी निवासी 42 वर्षीय विक्रम सिंह बड़ा को गंभीर हालत में उपचार केलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को अम्बिकपुर रिफर किया गया था जहां विनय यादव की मिशनअस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद युवकों के शव कार के अंदर बुरी तरह से फंसे हुए थे जिन्हें कड़ी मशक्कत केबाद पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: