Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : लोकसभा में गैरहाजिर छत्तीसगढ़ के दो भाजपा सांसदों को नोटिस, पार्टी हाईकमान सख्त

CG BREAKING: Notice to two BJP MPs from Chhattisgarh absent in Lok Sabha, party high command strict

रायपुर। देश में लोकसभा, और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की प्रावधान वाले संशोधन विधेयक के लोकसभा में मतदान के दौरान गैरहाजिर रहने वाले छत्तीसगढ़ के दो भाजपा सांसद विजय बघेल और राधेश्याम राठिया को पार्टी ने नोटिस जारी किया है।

बताया गया कि भाजपा संसदीय दल ने पार्टी के सभी सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया था। बावजूद इसके चार केन्द्रीय मंत्री समेत पार्टी के 20 सांसद नदारद रहे। इसको लेकर पार्टी हाईकमान ने काफी गंभीरता से लिया है। गैरहाजिर रहने वाले सांसदों में दुर्ग के सांसद विजय बघेल, और रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया भी हैं।

खास बात यह है कि भाजपा संसदीय दल के मुख्य सचेतक छत्तीसगढ़ के ही सांसद संतोष पांडेय हैं। बावजूद इसके वो भी दोनों सांसदों की मौजूदगी सुनिश्चित नहीं कर पाए। पार्टी ने दोनों सांसदों सभी गैरहाजिरों को व्हिप का उल्लंघन करने का नोटिस जारी किया है।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: