Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING NEWS : दो दिनों से लापता 2 मासूमों की खेत में मिली लाश, पत्थर से कुचलकर की गई हत्या

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले के ग्राम चकरबाय से लापता दोनों मासूमों (Two innocent Children) की लाश (Dead Body) आज एक खेत में मिली है। महज 6—7 के दोनों मासूम घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता (Kidnapped) हो गए थे। परिजनों के अलावा ग्रामीणों ने दिन—रात उनकी तलाश में एक कर दिया था। पूरे 48 घंटे बीत जाने के बाद आज दोनों की लाश (Dead Body) एक खेत में पड़े होने की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।मामला कसडोल थाना क्षेत्र (Kasdol Police Station) का है, जहां पर ग्राम चकरबाय से लवेन्द्र (Lavendra) और शौर्य चेलक (Shourya Chelak) 48 घंटे पहले लापता हो गए थे। दोनों का घर आसपास है और बचपन से एक साथ खेलते हुए बड़े हो र​हे थे। रविवार को भी सुबह वे अपने घर के पास ही खेल रहे थे। घंटों बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला, तो खोजबीन शुरु हुई, उसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

हत्या को लेकर कई सवाल

लवेन्द्र और शौर्य (Lavendra And Shourya ) की उम्र महज 6—7 वर्ष है। लिहाजा उनकी किसी से दुश्मनी का सवाल नहीं उठता, इसके बावजूद दोनों बच्चों की हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है, बेहद ही गंभीर सवाल है। दोनों बच्चों का एक साथ लापता होना, दोनों की लाश एक ही खेत में मिलना, दोनों ही बच्चों की हत्या पत्थर से कुचल कर किया जाना। यह सब ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस को तलाशना है।

पूरे गांव में शोक

गांव के पड़ोसी बच्चों की निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का बुरा हाल है, तो गांव के लोग अपने बच्चों को लेकर सशंकित हो गए हैं। विदित है कि इससे पहले भी दो बच्चों को अगवा किया गया था, जिसमें से एक 3 साल के मासूम की हत्या कर दी गई, तो दूसरे को पुलिस ने मौत के मुंह से बचा लिया।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: