Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शिवनाथ नदी हादसा मामले में नया खुलासा, परिवार नहीं थे मरने वाले, किसी और की पत्नी ..

CG BREAKING: New revelation in Shivnath river accident case, family was not the one who died, someone else’s wife..

दुर्ग। शिवनाथ नदी में हुए हादसे को लेकर अब नया मोड़ सामने आया है. इस हादसे से पहले मृतकों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज उस ढाबे का है जहां सभी खाना खाने पहुंचे थे. सीसीटीवी फुटेज में मृतकों के साथ एक और बच्ची नजर आ रही है. जिसका शव अब तक बरामद नहीं किया गया है. इस मामले में पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

इस मामले में एक और नया मोड़ आया है. इस हादसे में मृतक बच्चे और महिला ललित साहू का परिवार नहीं था. मृतिका कामेश्वरी देशमुख अपने तीन बच्चों के साथ दुर्ग के सुभाष नगर में रहती थी. वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्राइवर की नौकरी करने वाला मृतक ललित साहू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बोरसी में रहता था. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कामेश्वरी देशमुख और ललित साहू कैसे इन बच्चों के साथ राजनंदगांव से वापस लौट रहे थे?

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: