chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रायपुर में कोविड-19 का नया मामला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

CG BREAKING: New case of Covid-19 in Raipur, panic in health department


रायपुर।
राजधानी रायपुर में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने इस मामले की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति सर्दी-खांसी की शिकायत लेकर रूटीन चेकअप के लिए MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण की आशंका हुई। जांच के बाद मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसे अस्पताल में आइसोलेट कर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरू कर दिया गया है। मरीज को सिंगल वार्ड में रखा गया है और विशेष इलाज की व्यवस्था की गई है।

अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिजनों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और हाल के दिनों में मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग व स्क्रीनिंग की जा रही है।

चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज की किसी अन्य राज्य की यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। इससे आशंका जताई जा रही है कि संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैल रहा है

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ से बचें, मास्क पहनें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

Share This: