
CG BREAKING: Negligence of Panchayat Secretaries, two suspended
बिलासपुर, 23 सितंबर 2025. जिले में पंचायत सचिवों की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, शासन के 15वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 की राशि से जुड़े ऑनलाइन अंकेक्षण कार्य में लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के मामले सामने आए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने जनपद पंचायत मस्तूरी के चिल्हाटी ग्राम पंचायत के सचिव भागबली राय और जनपद पंचायत कोटा के उपका ग्राम पंचायत के सचिव राजेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया।
भागबली राय पर आरोप है कि उन्होंने अंकेक्षण कार्य को राज्य संपरीक्षा बिलासपुर के निर्देशों के अनुसार पूरा नहीं किया, जबकि राजेश विश्वकर्मा पर भी समान कारणों से कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने साफ किया कि आदेशों की अवहेलना और कर्तव्यों में उदासीनता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।