Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सलियों ने युवक का गला रेता, माओवादियों की खूनी होली से हड़कंप

CG BREAKING: Naxalites slit the throat of a young man, Maoists stir up bloody Holi

धमतरी। होलिका दहन की रात नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। खल्लारी थाना इलाके के ग्राम चमेंदा निवासी युवक नारद मरकाम 45 वर्ष की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक घर में सो रहा था तभी देर रात नक्सली उनके घर पहुँचे और उन्हें अपने साथ ले गये। वहीं मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर उड़ीसा जाने के मार्ग पर नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी। जिसका शव आज सुबह लोगों ने देखा और इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूत्रों की माने तो पुलिस मुखबीर के शक में नक्सलियों ने युवक की हत्या की है। वहीं नक्सलियों ने पूर्व में भी ऐसे वारदात को अंजाम दे चुके है।

Share This: