Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को अगवा कर की हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल

CG BREAKING: Naxalites abducted and killed 2 villagers in Bastar, an atmosphere of panic in the area.

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सुरक्षाबल के जवानों द्वारा नक्सलियों को लगातार मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद, नक्सलियों ने एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाया है। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के बुड़गी चेरू गांव में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों, राजू कारम और मुन्ना माडवी का अपहरण कर उन्हें हत्या के बाद गांव के पास फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों द्वारा इन ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया था। इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल व्याप्त है, और स्थानीय लोगों में नक्सलियों के आतंक को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

यह घटना 26 जनवरी को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशामुंडी गांव में हुई एक और हत्या की ताजा कड़ी है, जब नक्सलियों ने एक ग्रामीण भदरू सोढ़ी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबल के जवानों की लगातार कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं, लेकिन अब वे ग्रामीणों को निशाना बनाकर अपनी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबल के जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों के हो रहे नुकसान के बाद, वे अब ग्रामीणों को आतंकित करने के लिए इस प्रकार की कायराना करतूतों का सहारा ले रहे हैं।

 

 

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: