CG BREAKING : बीजापुर में नक्सल धमाका, पुल के उड़े परखच्चे, जवानों को निशाना बनाना था मकसद

CG BREAKING: Naxal blast in Bijapur, bridge blown up, aim was to target soldiers
बीजापुर। नक्सलियों ने बीजापुर से 20 किमी दूर बम विस्फोट कर पुलिया को उड़ाया। बीजापुर से गंगालूर मार्ग पर किकलेर के पास विस्फोट किया है। बम ब्लास्ट से सीसी सड़क में लगभग 10 फीट के गड्डे बन गए है। अनुमान लगाया गया है कि नक्सलियों ने इस बम विस्फोट में लगभग 35-40 किलो बारुद का उपयोग किया है। जवानों को निशाना बनाने लिए यहां बारुद बम प्लांट किया गया था। इस विस्फोट में किसी के हताहत की खबर नही है।
Chhattisgarh | An IED planted by naxals in Potampara, Bijapur district exploded earlier this evening, damaging a road. No injuries or casualties reported. pic.twitter.com/jN3SnYHuSa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2023
किकलेर के पास हुये ब्लास्ट में चेरपाल से सीआरपीएफ के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हुये हैं। ब्लास्ट के बाद बीजापुर गंगालूर मार्ग बंद हो गया है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय दलबल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। सीआरपीएफ जवानों की सहायता से मार्ग बहाली के लिए जेसीबी वाहन से गड्डे को पाटा जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक यह कार्य जारी है। सूत्रों ने बताया गंगालूर का यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। इस विस्फोट की घटना से एकाएक पुलिस भी सकते में है। नक्सलियों द्वारा वर्षों बाद इस तरह की बारुदी विस्फोट को अंजाम दिया गया है।