Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा नेता की हत्या का खुलासा

CG BREAKING: Murder of BJP leader revealed

मोहलामानपुर। भाजपा नेता बिरझु तारम की हत्या का आखिरकार खुलासा हो गया है। माओवादियों ने हत्या पर्चा जारी कर मारने कीपुष्टि कर दी है। पर्चे मेंबीजेपीआरएसएस बिरझु तारम को मौत का सजा दिएलिखा हुआ है।

मानपुरमदनवाड़ा मेन रोड पर मालहर, बसेली गाँव के इर्दगिर्द बड़ी संख्या में पर्चे फेंके गए हैं। इसके साथ पेड़ों में पर्चे चस्पा किए गएहैं। आरकेबी डिवीजन के हवाले से जारी किए गए पर्चों में चुनाव बहिष्कार के फरमान के साथ वोट मांगने वालों को मार भगाने की बातकही गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मौके पर टीम जाएगी, जांच कर पर्चों को उठवा लिया जाएगा।

Share This: