
CG BREAKING : Mukul KP Sau will be the new District Education Officer of this district..
रायपुर। मुकुल केपी साव बालोद के नये जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। मुकुल केपी साव शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कन्हारपुरी, राजनांदगांव के प्रचार्य थे। उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के पद पर पदस्थ किया गया है।