CG BREAKING : छ.ग. सहित कई राज्यों से 10 से अधिक गिरफ्तार, CBI ने किया बड़ा भंडाफोड़
CG BREAKING: More than 10 arrested from many states, CBI made a big bust
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के निजी विश्वविद्यालयों से NAAC रेटिंग दिलाने के नाम पर घूस लेने वाले गिरोह का CBI ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दिल्ली के JNU विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं।
सीबीआई को सूचना मिली थी कि कुछ लोग देशभर के निजी विश्वविद्यालयों से NAAC रेटिंग के लिए पैसे ले रहे थे। इसके बाद सीबीआई ने बिलासपुर, ओडिशा, चेन्नई, बैंगलोर समेत कई राज्यों में छापेमारी की और 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 37 लाख रुपये नगदी, सोना, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं। CBI ने इस मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।