
CG BREAKING: Mohd. Nayanar appointed as new joint director of ED
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने देशभर में 11 संयुक्त निदेशक और 39 उपनिदेशकों के तबादले किए हैं। इनमें रायपुर जोनल ऑफिस में संयुक्त निदेशक के पद पर एएस मोहम्मद नयनार को पदस्थ किया गया है। अंचल में इन दिनों में ईडी, शराब, कोयला, और महादेव सट्टा घोटाले की जांच कर रही है। अब तक रायपुर कार्यालय में उपनिदेशक स्तर की अधिकारी पदस्थ थे।