Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राजीव भवन में लोकसभावार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

CG BREAKING: Meeting of senior Congress leaders Lok Sabha wise at Rajiv Bhawan

रायपुर। आज 26 जनवरी को राजीव भवन में लोकसभावार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। दीपक बैज ने बैठक की जानकारी देते बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन, रायपुर में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सम्मिलत होकर लोकसभावार वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण चर्चा की।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट , स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा रजनी पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल , नेता प्रतिपक्ष चरण दास उपस्थित रहे।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: