
CG BREAKING: Liquor shops will remain closed for 14 days.. State government issued order
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान राजिम समेत नवापारा और मगरलोड की शराब दुकानें 14 दिनों तक बंद रहेंगी। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, राजिम सहित रायपुर जिले के नवापारा व धमतरी जिले के मगरलोड की शराब दुकान को 24 फरवरी से 08 मार्च महाशिवरात्री तक बंद रखा जाएगा।