Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : लॉ स्टूडेंट का बलात्कार, रक्षक बना इज्जत का भक्षक ..

CG BREAKING: Law student raped, protector becomes predator of honour..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लॉ स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी एक पुलिस जवान है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान चंद्रमणि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना माना थाना क्षेत्र की है और इसमें शामिल आरोपी पुलिस अकादमी में तैनात है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: