CG BREAKING: गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, अस्पताल में चल रहा इलाज

हाथरस
CG BREAKING: गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल आज नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक जवान घायल हो गया। जिसे अब एयरलिफ्ट कर राजधानी रायपुर लाया गया है। साथ ही जवान को भर्ती कर के नारायण हॉस्पिटल में हो रहा इलाज
बता दें की मुठभेड़ के दौरान जवान के गर्दन से छू कर गोली निकली थी । घायल जवान कोबरा बटालियन का बताया जा रहा । फिलहाल बात करें सेहत की तो जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है