CG BREAKING : CBI के हाथों में अब छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच, 2500 करोड़ के घोटाले की खुलेंगी परतें
CG BREAKING: Investigation of Chhattisgarh liquor scam is now in the hands of CBI, layers of scam worth Rs 2500 crore will be revealed.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच अब CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) करेगी। सरकार ने इस घोटाले की जांच को ACB/EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) से हटाकर CBI को सौंपने का फैसला लिया है।
मुख्य आरोपी जेल में बंद –
इस मामले में कई बड़े नाम पहले से ही जेल में बंद हैं। मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टूटेजा जेल में हैं। इसके अलावा AP त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन भी सलाखों के पीछे हैं।
2500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच –
यह घोटाला 2500 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जिसमें शराब की बिक्री, उत्पादन और वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
CBI के हाथों जांच से बढ़ी उम्मीदें –
CBI के जांच की कमान संभालने के बाद अब इस घोटाले के कई अहम राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। CBI की टीम जल्द ही इस मामले में छानबीन शुरू कर सकती है।
इस हाई-प्रोफाइल घोटाले की जांच CBI द्वारा किए जाने से राज्य में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।