CG BREAKING : आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर करने के निर्देश

CG BREAKING: Instructions to transfer accused in excise, coal and custom milling scams to different jails
रायपुर। आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों को अलग-अलग जेलों में रखने के आदेश दिए गए हैं। इनमें आबकारी घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को अंबिकापुर जेल, अनिल टुटेजा को कांकेर जेल और ए पी त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल और कोयला घोटाले के मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को जगदलपुर जेल में ट्रांसफर करने के आदेश दिए गए हैं।
यह फैसला ईडी की विशेष कोर्ट ने रायपुर जेल में एक साथ रहने पर सिंडिकेट चलाने और वीआईपी ट्रीटमेंट की मिली शिकायत पर ईडी के आवेदन के बाद सुनाया है।