
CG BREAKING: Indiscriminate firing on former Deputy Sarpanch, condition critical, panic among people
कांकेर। एक बार फिर नक्सलियों ने जिले में उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने बड़े ही बेरहमी से एक पूर्व उपसरपंच को पैर पर गोली मारी है। पूर्व उपसरपंच सियाराम रामटेके को नक्सलियों ने पैर और पेट पर दो गोलीयां मार दी है। सियाराम की हालत नाजुक बताई गयी है और उसे घटना के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व उपसरपंच को कांकेर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह मामला जिले के कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत चारगांव का है।