CG BREAKING : नारायणपुर में IED ब्लास्ट, सर्चिंग के दौरान दो जवान घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
CG BREAKING: IED blast in Narayanpur, two soldiers injured during searching, treatment ongoing in district hospital
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके नारायणपुर से दो जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सुबह सर्चिंग के दौरान IED की चपेट में आने से दोनों जवान घायल हुए है। फिलहाल घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया जा रहा। अबूझमाड़ के कच्चापाल तोके मार्ग की यह घटना बताई जा रही है।
बता दें कि, बीते दिनों दंतेवाड़ा में IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, बारसूर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED बम लगाया गया था। वहीं लकड़ी बीनने जंगल गया ग्रामीण उस IED बम की चपेट में आ गया और ब्लास्ट में उसकी मौत हो गई।