Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IAS निलंबित, बलौदाबाजार हिंसा पर साय सरकार का एक्शन जारी ..

CG BREAKING: IAS suspended, government action continues on Balodabazar violence..

रायपुर। राज्य सरकार ने 2009 बैच के आईएएस कुमार लाल चौहान का निलंबन आदेश जारी कर दिया है। जीएडी ने अपने आदेश में कहा है कि बलौदाबाजार-भाटापारा में मई 2024 के दौरान सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को क्षति पहुँचाई गई।। इस घटना के संबंध में प्राप्त शिकायतों अनुसार जिला प्रशासन द्वारा यथाउचित कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण कुमार लाल चौहान (भा.प्र.से., 2009), तत्कालीन कलेक्टर, के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही विचाराधीन है।

अतएव राज्य शासन ने कुमार लाल चौहान को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम-3 (1) (a) के अधीन प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए निलंबित किसा है। निलंबन अवधि में कुमार लाल चौहान का मुख्यालय छत्तीसगढ़ मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर रहेगा।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: