CG BREAKING: IAS Sonmani Bora got big responsibility from the state government
रायपुर। राज्य शासन ने IAS सोनमणि बोरा को आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने किया है. आपको बता दें कि, IAS सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ कैडर के 1999 आईएएस अफसर हैं. सेंट्रल डेपुटेशन में जाने से पहले वे श्रम विभाग और राज भवन के सचिव थे.