CG BREAKING : एक ही जिले में HIV के मामले बढ़े, 252 मरीज संक्रमित, युवाओं में नशे का इंजेक्शन बना कारण
CG BREAKING: HIV cases increased in the same district, 252 patients infected, drug injection among youth became the reason.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में HIV संक्रमण के मामले बढ़कर 252 हो गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है। बीते नवंबर में 8 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से आधे इंजेक्शन से नशा करने वाले युवा हैं।
CMHO रामेश्वर शर्मा ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए संक्रमण रोकने की कोशिशें जारी हैं। वहीं, ICTC काउंसलर अजरा खान ने बताया कि नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली साझा सुईयां संक्रमण का मुख्य कारण बन रही हैं।
इंजेक्शन से फैल रहा संक्रमण, 30 साल से कम उम्र के युवा चपेट में
नशीली दवाओं के इंजेक्शन के दुरुपयोग से HIV तेजी से फैल रहा है। अजरा खान के मुताबिक, संक्रमित सुई का बार-बार इस्तेमाल ग्रुप के अन्य सदस्यों को संक्रमित कर रहा है, जो आगे चलकर परिवार और नवजात बच्चों में भी संक्रमण फैला सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील, जागरूक रहें, जांच करवाएं
स्वास्थ्य विभाग ने एड्स से जुड़ी भेदभावपूर्ण मानसिकता छोड़कर नियमित जांच कराने और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने की अपील की है। जागरूकता बढ़ाने के लिए काउंसलिंग सत्र भी चलाए जा रहे हैं।