Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मजदूरों को कुचल कर निकल गई तेज रफ्तार स्कार्पियो, एक की मौत, मची चीख पुकार

CG BREAKING: High speed Scorpio crushed the laborers, one died, screams

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। दोनों मजदूर सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे थे। सूचना मिलने पर एंबुलेंस से घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया है। वहां आईसीयू में भर्ती है। हादसे के दौरान झोपड़ी में सो रहे अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए। हादसा कोतवाली क्षेत्र में अंबिकापुर-गुमला एनएच- 43 पर हुआ है।

रायगढ़ की ओर जा रही थी स्कार्पियो –

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-गुमला एनएच-43 पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। ठेका निर्माण कंपनी लुचकी घाट से चेंद्रा के बीच लालमाटी में पुलिया निर्माण करा रही है। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के रहने के लिए वहीं पास में झोपड़ी की व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 2.30 बजे अंबिकापुर की ओर से तेज रफ्तार में रायगढ़ की ओर जा रही स्कार्पियो पुलिया के डायवर्सन में मुड़ने की जगह सीधे झोपड़ी में जा घुसी और वहां सो रहे दो मजदूरों को कुचल दिया।

नहीं लगा था साइन बोर्ड –

अंबिकापुर-गुमला एनएच-43 का पुनर्निमाण कार्य पिछले पांच सालों से किया जा रहा है। अभी शहर सीमा से चेंद्रा के बीच पुल और फ्लाईओवर का काम कराया जा रहा है। जहां हादसा हुआ है, वहां ठेका कंपनी ने डायवर्सन की ओर जाने के लिए कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया था और न ही बंद मार्ग में अवरोध लगाया गया था। इसके कारण तेज रफ्तार में स्कार्पियो सीधे सड़क पर बनाई गई मजदूरों की झोपड़ी में जा घुसी। सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि हादसे में ठेका कंपनी की लापरवाही की भी जांच कराई जाएगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: