Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रायपुर में हाई प्रोफाइल चोरी, सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी का घर निशाना

CG BREAKING: High profile theft in Raipur, Central Intelligence Bureau officer’s house targeted

रायपुर। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक अधिकारी के घर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यह घटना हाई प्रोफाइल कॉलोनी वॉलफोर्ट पैराडाइज में हुई, जहां चोरों ने अधिकारी के घर को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि आईबी अधिकारी अपने परिवार के साथ दिल्ली अपने मूल निवास गए हुए थे, जिसके कारण उनका घर खाली था।

चोरों ने घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की नगदी समेत कुल 4 लाख 50 हजार रुपए का सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी मिलने के बाद, मुजगहन थाना क्षेत्र की पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही, फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, ताकि सबूत इकट्ठा कर सके और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ सकें। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्‍थ प्रवीण कुमार सिवान का कांदुल रोड के वॉलफोर्ट पैराडाइज में घर है। 19 अक्‍टूबर को प्रवीण अपने परिवार के साथ मूल निवास दिल्‍ली गए थे। 23 अक्‍टूबर को पड़ोसी रामकिशोर प्रजापति ने प्रवीण को बताया कि उनके घर का ताला टूटा है। इसके बाद इसी दिन रात को प्रवीण दिल्‍ली से रायपुर पहुंचे।

घर के अंदर जाकर देखा तो प्रवीण को लॉकर से डायमंड लगा सोने का ब्रेसलेट, दो सोने के कंगन, तीन सोने की चेन, चांदी की पायल, चांदी के कीमती सामान और 50 हजार नगदी के साथ सीसीटीवी का डीवीआर आदि ले गए। चोरी के सामान की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है।

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: