Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : गिरीश तलरेजा का बर्थडे वीडियो वायरल, महादेव सट्टा ऐप से जुड़े सभी दिख रहे VIDEO में ..

CG BREAKING: Girish Talreja’s birthday video goes viral, all the videos related to Mahadev Satta app are visible..

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोगों के खिलाड़ प्रदेश समेत कई अलग-अलग राज्यों में लगातार करवाई जारी है। वहीं अब महादेव ऐप सट्टेबाज़ी मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। हाल ही में महादेव ऐप से जुड़े गिरीश तलरेजा को ED की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया था। अब गिरीश तलरेजा से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद से ही ED की टीम चौकन्ना हो गई है।

दरअसल, भोपाल से गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा ने दुबई में जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी में महादेव ऐप से जुड़े कई बड़े लोग शामिल हुए थे। इस पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया है। ED ने आशंका जताई है कि, गिरीश तलरेजा की पार्टी में सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम भी शामिल हुए थे। इस मामले में पूछताछ के लिए ED ने गिरीश तलरेजा को 7 दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं ED ने गिरीश के पास से दुबई का रेसीडेंस वीज़ा और पासपोर्ट जब किए हैं।

Share This: