CG BREAKING : 11 नवीन अनुविभाग व 25 तहसीलों का गठन, तैयारियों के लिए निर्देश जारी …

CG BREAKING: Formation of 11 new sub-divisions and 25 tehsils, instructions issued for preparations …
रायपुर। राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 11 नवीन अनुविभाग व 25 तहसीलों का गठन किया है। तहसीलों की अधिसूचना का प्रकाशन राजपत्र में किया गया है। 19 जिलों में 25 तहसीलें व 8 जिलों में 11 अनुविभाग बनाये गए हैं, जिनके शुभारंभ की तैयारियां करने के निर्देश राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का ने जारी किया है।