Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : देवेंद्र यादव के घर पहुंची फ़ोर्स, समर्थक और पुलिस की जमकर बहस-बाजी, देखें VIDEO

CG BREAKING: Force reached Devendra Yadav’s house, supporters and police argued fiercely, see VIDEO

भिलाई। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर बलौदाबाजार पुलिस फ़ोर्स पंहुची है, जिसकी जानकारी स्वयं देवेन्द्र यादव ने X पोस्ट कर दिया हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह से देवेन्द्र यादव के समर्थक और पुलिस के बीच बहसबाजी हो रही हैं।

देवेन्द्र यादव ने X पोस्ट में लिखा –

मेरे द्वारा सतनामी समाज की आवाज उठाना विष्णुदेव सरकार को नागवार गुजरा। बलौदाबाजार पुलिस सुबह से मेरे घर को छावनी बनाकर रखी है।
बिना किसी सूचना वो घर में दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं।
सरकार अपना निकम्मापन छुपाने अब इस स्तर तक गिर चुकी है

Share This: