CG BREAKING : DFO चेंबर में आग से हाहाकार, सभी जरूरी दस्तावेज सहित तमाम सामान जलकर राख

CG BREAKING: Fire broke out in DFO chamber, all the necessary documents including all the things were burnt to ashes
कांकेर। कांकेर के भानुप्रतापपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहाँ पूर्व दिशा वन मंडल में डीएफओ के चेंबर में अचानक भीषण आग लग गई। और देखते ही देखते चेंबर में रखे जरूरी दस्तावेजों सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया।
जानकारी के मुताबिक कांकेर के भानुप्रतापपुर में स्थित पूर्व दिशा वनमंडल कार्यालय के डीएफओ चेंबर आग लगी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक सारा कुछ जलकर खाक हो गया था।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ जाधव श्री कृष्ण,परिक्षेत्र अधिकारी दुर्गुकोंदल मुकेश नेताम मौके पर पहुँचे। जानकारी के मुताबिक चेंबर में रखे फाइलें जलकर खाक हो गयी है।