CG BREAKING : गौसेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल के खिलाफ एफआईआर, आईएमए ने मामले की वापसी पर विरोध जताया
CG BREAKING: FIR against Gauseva Commission Chairman Vishesh Patel, IMA protested against withdrawal of the case.
रायपुर। छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष बने विशेषर पटेल के खिलाफ डॉक्टर से मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज है। राज्य सरकार ने हाल ही में पटेल को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था, लेकिन अब उनके खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मुख्य सचिव और विधि सचिव को पत्र लिखा है। आईएमए के नेताओं ने कहा कि पटेल के खिलाफ दर्ज मामला राजनीतिक नहीं, बल्कि आपराधिक है।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. दिग्विजय सिंह और डॉ. अनिल जैन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि कबीरधाम जिले में डॉ. सूर्यकांत भारती पर मारपीट और जाति सूचक गालियों के आरोप में दर्ज मामले को वापस लिया जा रहा है, जो उनके खिलाफ अनैतिक है। उन्होंने कहा कि डॉ. भारती को न्याय की उम्मीद है और इस मामले को वापस लेने का निर्णय शोकास्पद है।
आईएमए रायपुर ने इस मामले में न्याय की अपील करते हुए शासन से कार्रवाई की वापसी का विरोध किया है।