CG BREAKING : वित्त विभाग ने शुरू की बजट 2025-26 की तैयारी, विभागों को नवंबर तक देने होंगे प्रस्ताव
CG BREAKING: Finance Department starts preparation for Budget 2025-26, departments will have to submit proposals by November
रायपुर। वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में विभाग बजट के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार विभाग नवंबर 2024 तक प्रस्ताव दे सकते हैं।
बजट के संबंध में जनवरी 2025 में मंत्री स्तरीय चर्चा होगी, जिसके बाद बजट फाइनल किया जाएगा। वित्त विभाग द्वारा जारी बजट कार्यक्रम में बताया गया है कि, आदिवासी क्षेत्र उपयोजना और अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के बजट प्रस्ताव आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के वित्तीय सलाहकार प्रकोष्ठ को भेजा जाएगा।
वहीं विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि, नवीन व्यय के प्रस्तावों को सूक्ष्म परीक्षित के रूप में शामिल कराएं। साल 2025-26 के बजट में अपरीक्षित व्यय के नवीन मदो के स्थान पर परीक्षित मद के रूप में प्रस्तावों को वरीयता दी जाएगी। अपरीक्षित नवीन मद के प्रस्ताव केवल मंत्री स्तरीय चर्चा में ही विचार किए जाएंगे।