CG BREAKING : छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में गुटबाजी, 4 पदाधिकारियों को हटाया गया ..

CG BREAKING: factionalism in Chhattisgarh Youth Congress, 4 office bearers removed ..
रायपुर. छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में गुटबाजी के बाद चार पदाधिकारियों को हटा दिया गया है. छत्तीसगढ़ की प्रभारी पलक वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बिलासपुर युवा कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, जिला उपाध्यक्ष नीतेश सिंह ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत और विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू को निष्कासित किया है.
बिलासपुर में मेग्नेटो मॉल के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आपस में मारपीट हुई थी. मस्तूरी विधानसभा के उपाध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष से मारपीट के मामले में ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में ही कार्यकर्ता थाने पहुंच गए थे. इन पर जातिगत रंग देने का भी आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी पलक वर्मा के दौरे के समय से ही गुटबाजी सामने आई थी. इसके बाद मारपीट की नौबत आई. आखिरकार इन चारों को निष्कासित कर दिया गया है.