CG BREAKING : 11 कांग्रेस नेताओं का निष्कासन रद्द ! PCC चीफ ने जिला अध्यक्ष से मांगा जवाब

CG BREAKING: Expulsion of 11 Congress leaders cancelled! PCC Chief sought answers from the District President
रायपुर। कांग्रेस में उलझन का दौर जारी है। महज 24 घंटे के अंदर इतने सारे आदेश आ गए है कि कन्फ्यूजन हो रहा है।
दरअसल, जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष होरी राम साहू द्वारा क्रमशः 28 और 29 नवंबर को 02 आदेश जारी किए गए, जिसमें चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कई नेताओं को 06 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
अब इस मामले में बड़ा ट्विस्ट निकल कर सामने आया है, जिसमें PCC चीफ अध्यक्ष दीपक बैज ने एक आदेश जारी किया है व निरस्ती को बहाल करने कहा हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिना उनके जानकारी के इतनी बड़ी कार्यवाही किए जाने पर 24 घंटे के अंदर होरी राम साहू से जवाब मांगा है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि बहाली आदेश जारी नहीं होता है, तब इस स्थिति में उक्त निष्कासन आदेश को निरस्त माना जाएगा।
देखें आदेश –