
CG BREAKING: Explosion due to leakage in cylinder, 3 injured referred to Raipur..
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भेंगारी गांव में बड़ा हादसा हुआ है. जहां सिलेंडर में लिकेज होने से धमाका हुआ है. धमाके से घर की दीवारें खिसक गई. छत के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 3 व्यक्ति चपेट में आए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, भेंगारी के टीआरएन एनर्जी के श्रीनू कंपनी के 2 कर्मचारी और 1 ग्रामीण घटना में घायल हुआ है. 2 घायलों को जिला अस्पताल वहीं 1 अन्य को रायपुर रिफर किया गया है.