Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कोयला लेवी वसूली, मनी लांड्रिंग और महादेव सट्टा मामलों में EOW ने पेश किया चालान

CG BREAKING: EOW presented challan in coal levy recovery, money laundering and Mahadev betting cases.

रायपुर। ईओडब्लू ने कोयला लेवी वसूली, मनी लांड्रिंग और महादेव सट्टा मामलों में बहुप्रतीक्षित चालान आज विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया। कोल लेवी मामले का चालान करीब 6 हजार पन्नों और महादेव सट्टा में 10हजार पन्ने और संलग्नक प्रपत्रों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पेश किया है। कोल लेवी में मोइनुद्दीन कुरैशी, रौशन सिंह, लक्ष्मी कांत तिवारी के नाम शामिल हैं। इन मामलों में ईडी पहले ही चालान पेश कर चुकी है।

Share This: