CG BREAKING : चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के 6 नेताओं को किया अयोग्य घोषित, 3 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक

CG BREAKING: Election Commission disqualified 6 leaders of Chhattisgarh, barred from contesting elections for 3 years
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने छह नेताओं को अयोग्य घोषित कर दिया है। इन नेताओं पर तीन साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
अयोग्य घोषित किए गए नेता –
चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किए गए नेताओं में दो विधानसभा और चार लोकसभा चुनावों में भाग ले चुके हैं। इन नेताओं में गुलाब टंडन और रवि दास कोसले, जिन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा था, और हीरा नंद नागवानी, मोहम्मद इमरान खान, नूरी खान और राजेश ध्रुव, जिन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था, शामिल हैं।
निर्वाचन व्यय जमा न करने के कारण कार्रवाई –
चुनाव आयोग ने इन नेताओं पर कार्रवाई निर्वाचन व्यय सही तरीके से जमा नहीं करने के कारण की है। इसके चलते इन्हें तीन साल तक चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया है। इस निर्णय से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, और यह मामला छत्तीसगढ़ की चुनावी राजनीति में एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है।