CG BREAKING : ED अधिकारियों को कवासी लखमा की कार से मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज
CG BREAKING: ED officials found many important documents from Kawasi Lakhma’s car.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है। आज शनिवार को ईडी की टीम ने रायपुर से लेकरसुकमा तक पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरिश कवासी और सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के कई ठिकानों पर दबिशदी है।
ईडी के अधिकारियों ने कवासी लखमा की कार से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है किये दस्तावेज किस संबंध में हैं।
कवासी लखमा के करीबी के चौबे कॉलोनी स्थित मकान में अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, जबकि सुकमा में हरीश कवासी और राजूसाहू के घरों पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटालों के सिलसिले में की जा रही है, जिसमें 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले की बातकही गई है।