CG BREAKING : शराब घोटाले में ED की जांच तेज, कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह पहुंचे ईडी दफ्तर

CG BREAKING: ED investigation in liquor scam intensified, Congress General Secretary Malkit Singh reached ED office
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे घोटाले से जुड़े वित्तीय लेन-देन पर पूछताछ की जा रही है।
सुकमा कांग्रेस भवन निर्माण पर सवाल
सूत्रों के अनुसार, ईडी की पूछताछ सुकमा में कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर हो रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि इस भवन के निर्माण में शराब घोटाले की राशि का उपयोग किया गया हो सकता है। इससे पहले भी ईडी इस मामले में कई कांग्रेस नेताओं से पूछताछ कर चुकी है।
ईडी की जांच और कांग्रेस की प्रतिक्रिया
प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ दिन पहले सुकमा और कोंटा में कांग्रेस भवनों के निर्माण से संबंधित दस्तावेजों की मांग की थी। कांग्रेस का दावा है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और पार्टी इस जांच में पूरी तरह सहयोग कर रही है।
क्या होगा आगे?
अब यह देखना होगा कि ईडी की पूछताछ से क्या नए खुलासे होते हैं और क्या यह जांच आगे और बड़े नामों तक पहुंचती है। इस मामले में आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियों या नए समन जारी होने की संभावना जताई जा रही है।