Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : निकाय चुनाव में आरक्षण और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा, मुख्यमंत्री साय ने की राज्यपाल से मुलाकात, दिया बड़ा बयान

CG BREAKING: Discussion on reservation and cabinet expansion in civic elections, Chief Minister Sai met the Governor, gave a big statement

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की। कैबिनेट बैठक से ठीक पहले हुई इस मुलाकात से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चर्चा के केंद्र में नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी को 50% आरक्षण देने और नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव रहा।

निकाय चुनाव में आरक्षण पर अहम चर्चा

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को ओबीसी आरक्षण के महत्व और चुनाव प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी। हाल के दिनों में भाजपा की लगातार मैराथन बैठकों और वरिष्ठ नेताओं की मुलाकातों से यह संभावना जताई जा रही है कि आगामी कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।

राज्यपाल से मुलाकात की तस्वीर साझा

मुख्यमंत्री साय ने राज्यपाल से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की और लिखा, “माननीय राज्यपाल रमेन डेका जी से सौजन्य मुलाकात हुई। राज्य हित से जुड़े विविध विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई।”

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री

राज्य में मंत्रिमंडल के दो पद खाली होने पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, “थोड़ा इंतजार करिए।” राजधानी रायपुर की सातों सीटें भाजपा के पास होने के बावजूद मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं है, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें और तेज हो गई हैं।

राजनीतिक सरगर्मी तेज

मुलाकात के बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में आरक्षण और मंत्रिमंडल विस्तार जैसे मुद्दों पर सरकार के अगले कदम को लेकर सियासी हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: