CG BREAKING : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, फरवरी में किसानों को मिलेगा धान बोनस, भाजपा की जीत का दावा

CG BREAKING: Deputy Chief Minister Vijay Sharma’s big statement, farmers will get paddy bonus in February, BJP claims victory
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोषणा की कि आगामी फरवरी के पहले पखवाड़े में किसानों को धान बोनस का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान करने का निर्णय लिया है। इस घोषणा से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।
भाजपा की आगामी चुनावों में जीत का दावा –
विजय शर्मा ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि “हमारे कार्य ही हमारी जीत के दावे का आधार हैं।” शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के बारे में भी बात की और बताया कि अब तक 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, और अब हितग्राहियों के मकान बन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ही गरीबों को आवास देने का कार्य कर सकती है, और पार्टी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों के लिए 51% सड़कें छत्तीसगढ़ को दी हैं।
कांग्रेस का पलटवार, भाजपा पर धोखा देने का आरोप –
वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर किसानों और आवासहीनों को धोखा देने का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, “भोथ जब-जब चुनाव आते हैं, भाजपा नेता झूठ बोलने लगते हैं।” शुक्ला ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के निर्माण का दावा कर रहे हैं, जबकि एक साल में एक भी मकान नहीं बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि डेढ़ लाख मकानों का काम कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था और पहली किस्त भी कांग्रेस सरकार ने दी थी।
किसानों को धोखा देने का आरोप –
कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को धोखा दे रही है। शुक्ला ने कहा, “भोथ ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान मूल्य का वादा किया था, लेकिन अब किसानों से सिर्फ 2,200 रुपये में धान खरीदी जा रही है।” साथ ही, उन्होंने यह याद दिलाया कि विजय शर्मा ने अपने चुनावी भाषणों में दो लाख रुपये का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक वह वादा पूरा नहीं हुआ।