Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 दोस्तों की एक ही पेड़ पर मिली लाश, गांव में मचा कोहराम ..

CG BREAKING: Dead body of 2 friends found on the same tree, created chaos in the village ..

सारंगढ़-बिलाईगढ़। गांव में उस वक्त कोहराम मच गया, जब एक ही पेड़ पर दो दोस्तों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। युवक का नाम राहुल बंजारे और टिकवेंद्र कुर्रे बताया जा रहा है। घटना को लेकर तरह तरह की अटकलें लग रही है। इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं। हालांकि उनकी लाश दूसरे गांव के क्षेत्र में आने वाले पेड़ में फंदे पर लटकी मिली है।

जानकारी के मुताबिक राहुल और टिकवेंद्र दोनों दोस्त थे और दो मुहानी गांव के रहने वाले थे। कल से अचानक दोनों का पता नहीं चल रहा था, आज दोनों युवक का शव एक पेड़ पर छपोरा गांव में मिला है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पेड़ के दो अलग-अलग छोर पर युवक की फांसी पर लटकी लाश दिख रही है। पेड़ की भी ऊंचाई काफी ज्यादा है। ऐसे में युवक उस पेड़ पर सिर्फ जान देने के लिए ही चढ़ा था या फिर कुछ और वज्ह थी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: