Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर डॉ. आलोक शुक्ला की संविदा अवधि एक साल और बढ़ी

CG BREAKING: Contract period of Indian Administrative Service officer Dr. Alok Shukla extended by one more year

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर डॉ. आलोक शुक्ला की संविदा अवधि एक साल और बढ़ा दी गई है। प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला को पहले तीन साल की संविदा नियुक्ति दी गई थी।

भाप्रसे के 86 बैच के अफसर डॉ. शुक्ला को रिटायर होने के बाद 2020 में 3 साल की संविदा दी गई थी। उनकी संविदा अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। सरकार ने उनकी संविदा अवधि एक साल और बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम भूपेश बघेल की सहमति के बाद विधिवत आदेश एक-दो दिनों में जारी होने की उम्मीद है।

प्रमुख सचिव डॉ. शुक्ला स्कूल शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास, और व्यापम चेयरमैन का भी दायित्व संभाल रहे हैं। इससे पहले आबकारी सचिव निरंजन दास को एक साल की संविदा नियुक्ति दी गई थी। इसी तरह सीएम के सचिव डीडी सिंह भी साल भर की संविदा नियुक्ति दी गई है।

 

Share This: