Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की बेरहमी से हत्या, नक्सलियों की कायराना करतूत

CG BREAKING: Congress supported candidate brutally murdered, cowardly act of Naxalites

दंतेवाड़ा स्थानीय चुनाव के बीच एक बड़ी ख़बर रही है। एक प्रत्याशी की नक्सलियों ने जान ले ली है। वो कांग्रेस समर्थित प्रत्याशीथा। घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत का है, जहां से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।

गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया है। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ सालपहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

देर रात भारी संख्या में नक्सली घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने हीउसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले मेंनक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की है। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: