
CG BREAKING: Congress formed investigation committee in Raigarh gangrape case.
रायपुर। रायगढ़ में हुई गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने जांच कमेटी बनायी है। चार महिला विधायक सहित कुल 5 कांग्रेस नेताओं की कमेटी बनी है। रायगढ़ के पुसौर विकासखंड में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े को कमेटी का संयोजक बनाया है।
वहीं लैलुंगा विधायक विद्यावती सिदार, सरायपाली विधायक चातुरी नंद , बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राणलहरे और सारंगढ़ जिलाध्यक्ष अरूण मालाकार को कमेटी में रखा गया है। ये जांच समिति संबंधित गांव का दौरा कर घटना की जानकारी लेगी और अपनी रिपोर्ट पीसीसी चीफ को देगी।