Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राहुल गांधी के सरकारी आवास खाली करने पर पहली बार सीएम का बयान

CG BREAKING: CM’s statement for the first time on vacating Rahul Gandhi’s official residence

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बंगला खाली कराने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया और कहा कि देश में अगर आप अडानी और मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी। उनकी (राहुल गांधी) की सदस्यता रद्द कराकर बंगला खाली कराई गई, इससे स्पष्ट है कि जो भी खिलाफ बोलेगा उनपर कार्रवाई होगी। ये कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी कई घटनाएं हुई हैं.

बता दें कि सांसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है. उन्होंने 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंप दी है. वो बीते 19 साल से इस घर में रह रहे थे.

बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने ‘सच बोलने की कीमत चुकाई’ हैं’ उन्होंने बंगला खाली करने के बाद कहा कि हिन्दुस्तान की जनता ने उन्हें यह घर दिया था जहां वो 19 साल से रह रहे थे. वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘भाई ने जो बोला वो सच है. उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला इसलिए ये सब हो रहा है वो बहुत हिम्मत वाले हैं. मैं भी उनके साथ हूं.’

Share This: