CG BREAKING: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने बिलासपुर के लाल खदान स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने बिलासपुर जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को मौके पर रहकर लगातार स्थिति की निगरानी करने को कहा है।
इस बीच हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है, जबकि कई घायल अब भी अस्पतालों में इलाजरत हैं। प्रशासन ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
