Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम ने मानी जूनियर डॉक्टर्स की डिमांड, ट्विटर पर किया ऐलान ..

CG BREAKING: CM accepted the demand of junior doctors, announced on Twitter ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपंड बढाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है। राजधानी रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल के परिसर में भी जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जूनियर डॉक्टर्स के स्टाइपंड बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह
पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह
एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: