Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों की पिटाई, दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

CG BREAKING: Children beaten in Swami Atmanand School, action initiated against guilty teacher

बलरामपुर। बच्चों से मारपीट मामले में शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। मामला बलरामपुर जिले का है। जहां जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल राजपुर में बच्चों से मारपीट करने का मामला सामने आया था। मारपीट करने वाले शिक्षक चंदन शाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूरे मामले में कलेक्टर संज्ञान लिया है।

बच्चों से मारपीट मामले में कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है। दोषी शिक्षक के खिलाफ राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है। वहां के प्रिंसिपल को हटाने के साथ ही शिक्षकों को जो शो काज नोटिस जारी किया गया था, उसका जवाब आ चुका है। जल्द ही इस पूरे मामले में फाइल आगे बढ़ाकर मारपीट करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

पूरे मामले में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी है। इस पूरे मामले में जांच शुरू हो गयी है। प्रारंभिक जांच में शिक्षक दोषी पाए गए है। जिसपर जल्द कार्यवाही होगी। बता दें कि 17 अक्टूबर को सेजस राजपुर में शिक्षक चंदन साह ने कक्षा आठवीं के करीब आठ बच्चों को बेरहमी से पीटा था।

पूरा मामला जिले के राजपुर विकासखंड के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का है। यह घटना 4 दिन पहले आखिरी पीरियड के दौरान हुई। जब स्कूल में पदस्थ चंदन नामक शिक्षक ने 10 बच्चों के साथ डंडे से बेरहमी से मारपीट की। बच्चों ने बताया कि वे छुट्टी के दौरान खेल रहे थे. इसी दौरान उनकी पॉकेट फट गई थी।

स्कूली बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, लेकिन इस पूरे मामले में क्लास टीचर ने मारपीट होते हुए देखा, फिर भी उन्होंने जानकारी होने के बाद स्कूल के प्राचार्य को कुछ नहीं बताया. इस घटना की जानकारी प्राचार्य को एक दिन बाद लगी। हालांकि अब प्राचार्य ने कहा कि उन्हें एक दिन बाद इस मामले की जानकारी मिली और उन्होंने दोषी शिक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए दोनों शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी किया है।

 

Share This: