CG BREAKING: Chief Minister Vishnudev Sai’s instructions to the police, said- there is a need to work harder against crimes.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग और राजनांदगांव रेंज पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधों को लेकर और ज्यादा मेहनतकरने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, यह सही नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ीका मामला सामने आने पर चिंता जताई और कहा कि ऐसे गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव रेंज पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब बिक्री की बहुत शिकायत है, पुलिस केसंरक्षण के आरोप लगते है, यह बिलकुल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद होना चाहिए और जांच मेंलापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।